बजट 2020 यात्रियों के लिए लेकर आ सकता है खुशियों की सौगात…

नई दिल्ली। आम बजट के साथ-साथ आज रेलवे के लिए भी बड़ा दिन है आज बजट 2020 में रेलवे के लिए भा कई अहम और बड़े फैसले हो सकते हैं। कई यात्रियों की अपनी अलग-अलग तरह की परेशानियां हैं। लेकिन इस बजट से लोगों को कुछ राहत जरूर मिल जाएगी।

रेल बजट

ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में भी काफी परेशानी हो रही है। बजट में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सेलीपर कोचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ट्रेनों में खानपान की भी व्यवस्था में भी सुधार हो इस बात पर भी काफी ध्यान दिया जाएगा।  आगरा को बनारस और लखनऊ के लिए सीधी ट्रेनें मिलनी चाहिए।

शहीद नगर के मनीष शर्मा ने कहा कि ट्रेनों में त्योहारी सीजन में रिजर्वेशन कराना टेढ़ी खीर होता है। तत्काल कोटे से भी कई दफा टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में व्यस्त ट्रेनों में स्लीपर और साधारण कोच भी बढ़ाए जाने चाहिए। ट्रेनों में दिए जाने वाले खानपान की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए।

वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, 10.15 बजे मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा बजट

कुछ लोगों का कहना है कि छोटे स्टेशनों पर ट्रेन रोकती कम समय के लिए हैं। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव दिया जाए। स्टेशनों पर सुरक्षा और बाकी व्यवस्था की भी काफी कमी है जिसे सुधारने की जरूरत है।

LIVE TV