शरारती बच्चों की वजह से रेलवे ट्रैक पर जा कर रुका वाहन…

उत्तराखंड के लालकुआं में शरारती बच्चों की वजह से बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा।

लालकुआं से हल्द्वानी को जाने वाली लाइन में आउटर सिग्नल के पास एक डंपर 20 फीट गहरी खाई फांदने के बाद ट्रैक पर आ गया।

 रेलवे ट्रैक

जानकारी के मुताबिक तिवारी नगर कॉलोनी में खड़े डंपर में कुछ शरारती बच्चों द्वारा सेल्फ लगा दिया गया। उक्त डंपर 20 फीट गहरी खाई फांदने के बाद हल्द्वानी लालकुआं रेल मार्ग पर रुक गया।

इस घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। समय रहते ट्रेनों को रोका गया।

ममता बनर्जी करवा रहीं बांग्लादेशी एक्टर से प्रचार, बीजेपी ने EC से की शिक़ायत

रेल मार्ग अवरुद्ध होने के चलते शताब्दी एक्सप्रेस एवं लखनऊ एक्सप्रेस तय समय से लेट रवाना हुईं। आनंद विहार काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस 48 मिनट देर से रवाना हुई।

LIVE TV