रेलवे ट्रैक पर मिला छात्रा का शव, परिजनों और ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

REPORT-VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुर :-यूपी के हमीरपुर जिले में हुई छात्रा की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 25 दिसम्बर को सुबह रेलवे ट्रेक पर छात्रा का शव मिला था जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम होने के बाद आज मृतिका का शव जब गांव पहुंचा तो वंहा के ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा शुरू करते हुये शव का अंतिम संस्कार से मना कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों को नही पकड़ा गया है साथ ही उनकी बेटी के साथ हुये दुराचार को छिपाया जा रहा है।पुलिस मामले को छिपाने में लगी है।परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा।

मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र पंधरी गांव के रहने वाले अमर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु को 12 वीं की छात्रा थी वह 25 दिसंबर को सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी और अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी और उसका शव रेलवे ट्रेक में फेंक दिया था।

हालांकि सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसका पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें शव का पोस्टमार्टम होने के बाद हत्या का खुलासा हो गया वही छात्रा की हत्या के पहले उसे गंभीर चोट दी गयी जिसके चलते उसके सिर और हाथ सहित कई जगह गंभीर चोटें मिली है । परिवारियों को आशंका है कि पहले उनकी बेटी के साथ दुराचार किया गया उसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 नए साल पर इन जगहों पर रात भर मनाया जाता है जश्न ,  जानिए आखिर जगह क्यों हैं बेहद खास…

मगर अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है और न ही खुलासा कर सकी है ,जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और मृतिका के शव को घर के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया है और उनकी मांग है कि जब तक हत्या का खुलासा नही हो जाता है और आरोपी गिरफ्तार नही होते तब तक अंतिम संस्कार नही किया जाएगा।वही मृतिका की दादी का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी जी जब तक नही आएंगे तब तक हम अंतिम संस्कार नही करेंगे,वही इस मामले में एसपी का कहना है कि खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

LIVE TV