रेलवे कॉलोनी में चोरी के इरादे से घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- Kuldeep Awsthi

झांसी- झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में चोरी करने के लिए एक घर में घुसे चोर की भीड़ ने इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू करा दी है। प्रेमनगर क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अशोक वर्मा परिवार सहित रहते हैं। कल रात उनकी छत पर एक युवक को देखा गया। इस पर अशोक वर्मा ने शोर मचाया।

इस पर कॉलोनी के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ देखकर चोर ने जैसे ही भागने की कोशिश की, भीड़ ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे जिला राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए डिप्टी सीएम ने की बैठक, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश द्विवेदी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV