शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए डिप्टी सीएम ने की बैठक, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

रिपोर्टर- आशीष सिंह

लखनऊ- शैक्षिक मामलों को लेकर विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रदेश के विश्वविद्यालय शामिल हो सकें इसे लेकर योजना भवन में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने की। यहाँ पर प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण से संबंधित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

वीओ- योजना भवन के सभागार में नैक मूल्यांकन एवं उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।इसके माध्यम से प्रबंधन, शैक्षिक स्तर, प्रयोगशाला, तकनीकी शिक्षा से लेकर अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

उच्च शिक्षा के अधिकारियों और विश्वविद्यालयों से आये कुलपतियों ने अपनी योजनाओं को रखा। इसके पहले इस कार्यशाला का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया। प्रदेश के आठ राज्य विश्विद्यालय, आठ निजी विश्वविद्यालय, 33 राजकीय महाविद्यालय, 85 अशासकीय महाविद्यालय और 306 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय नैक संस्था से मूल्यांकित होने हैं। इन्हें मानकों के अनुसार अलग-अलग ग्रेड दिया जाएगा।

जानिए अंडे सेहत के लिए अच्छे हैं या बुरे , रिसर्च में हुआ साबित…

आपको बता दें कि प्रदेश में 19 राज्य विश्वविद्यालय, 27 निजी विश्वविद्यालय, 159 राजकीय महाविद्यालय, 331 अनुदानित महाविद्यालय, 6531 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं।

LIVE TV