रेलवें में नौकरी पाने का हैं सपना ,तो जल्द ही सकार होने वाला हैं, जाने पूरी खबर

दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) की रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. इनमें दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक सभी एप्लाई कर सकते हैं।इनमें असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर कॉमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जेई (वर्क्स), जेई (पी वे), जेई (सिग्नल) औैर जेई (टेले) के कुल 617 पद हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जान लें आवेदन शुरू हो चुके हैं।रेलवे

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2020 को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ने हर पद के लिए अलग अलग योग्यता के आधार पर ये पद निकाले हैं. ये भर्ती GDCE कोटा के तहत होगी, यानी कि इसके लिए सिर्फ रेलवे में काम कर रहे लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

Corona Virus: कोरोना वायरस से लड़ने वालों के जीवन बीमा का भार संभालेगी उत्तराखंड सरकार…

पद का नाम और संख्या

1 – सहायक लोको पायलट – 324

2- टिकट क्लर्क – 63

3- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 68

4- सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 84

5- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 70

6- जूनियर इंजीनियर (P.Way) – 03

7- जूनियर इंजीनियर (वर्क्स) – 02

8- जूनियर इंजीनियर (सिग्नल) – 01

9- जूनियर इंजीनियर (टेली) – 01

कुल पदों की संख्या

617

योग्यता

इन पदों पर 10वीं, 12वीं, किसी भी विषय में ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. ऐसे में योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. ऊपर वो नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है.

बता दें कि आवेदन के लिए कोई फीस न‍िर्धारित नहीं की गई है. उम्मीदवारों को भर्ती में नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा, इसमें आयु सीमा में छूट भी शामिल है.इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.

स्टेप 2: आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

स्टेप 3: नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत होने पर या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप cmrrcrailonlinet@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं.

LIVE TV