रेलवे अस्पताल के रेलकर्मियों के लिए ये खास खुशखबरी

रेलवे के सेवारत और रिटायर कर्मियों के लिए खुशखबरी है, अब रेलवे के कर्मचारी देश के किसी भी हिस्से में स्थित रेलवे के अस्पताल में मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

रेलकर्मियों

इसके अलावा अनुबंध वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी उनका कैशलेस इलाज हो सकेगा। रेल कर्मियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के लिए इन दिनों यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड (यूएमआई) बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

वर्तमान में रेल कर्मचारियों को जोन के ही रेलवे अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है। जोन से बाहर चिकित्सा लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को स्थानीय डॉक्टर से रेफर कराना पड़ता है। अनुबंध वाले प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होती है।

संभल में सिरफिरे युवक का आतंक, महिलाओं और बच्चों को बनाता है शिकार

मंडल के बाहर के अस्पतालों में इलाज के दौरान कैशलेस की सुविधा भी नहीं मिलती। अब यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड के जरिए रेल कर्मियों को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बने अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

रेलवे के कर्मचारी देशभर में किसी भी रेलवे के अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। इसके लिए रेल कर्मियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीद पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड अनुबंध वाले प्राइवेट अस्पतालों में लिमिट के साथ मान्य होगा।

LIVE TV