रेप केस में बढ़ी टीवी एक्टर करण ओबेरॉय की मुश्किलें, नहीं थम रहे आरोप

 

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय की मुसीबतें जारी हैं. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल करण के खिलाफ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने के बाद पीड़ित महिला पर दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया था. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में की तो पुलिस ने फुर्ति दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

karan oberoi

दरअसल 25 मई को पीड़िता लोखंडवाला रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं. लेकिन उस ही वक्त दो बाइक सवार वहां पहुंचे और उनके हाथ पर चाकू से वार किया. इसके तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग निकले. पीड़िता फौरन ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई.

कपिल शर्मा शो को मिल सकता है सलमान और कटरीना के आने का फायदा, टॉप पर है ‘नागिन’

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला करने के तुरंत बाद पहले पानी फेंका और फिर एक पर्ची फेंकी, जिसपर लिखा था कि केस वापस ले लो. वहीं ऐसा नहीं करने पर अगली बार केमिकल फेंकने की धमकी भी दी.

दरअसल हाल ही में एक महिला ने करण ओबेरॉय पर शादी का झांसा देकर रेप करने और फिर वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बाइक का नंबर ट्रेस करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.

मामले में गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस का कहना है कि पीड़िता पर हमले का करण ओबेरॉय से कोई लेना-देना नहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जता रही है कि इस मामले में अभी कुछ और लोग भी गिरफ्तार हो सकते हैं.

LIVE TV