रेप और ब्लैकमेलिंग के चलते महिला ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस का रही थी आनाकानी !   

रिपोर्ट – संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली । पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके साथ उसके गांव के रहने वाले दबंगो ने रेप किया और अब आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं ।

जबकि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन को बचाने में जुटी है । पीड़ित महिला हापुड़ जनपद की रहने वाली है और वर्तमान में अपने पति के साथ मुरादाबाद जनपद में रह रही है । पुलिस के मुताबिक हापुड़ पुलिस से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शेरवा धर्मपुर गांव में अपने पति के साथ रह रही महिला ने 2 दिन पहले खुद को आग लगा ली ।

हापुड़ जनपद की रहने वाली महिला की शादी 10 साल पहले हापुड़ के रहने वाले युवक से हुई थी । लेकिन शादी के 2 साल बाद ही महिला के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई । पति की मौत के बाद महिला अपने बच्चों को लेकर प्रमोद नाम के युवक के साथ रहने लगी ।

महिला का आरोप है कि प्रमोद ने बाबू नाम के एक युवक को से उधार लिया था उधार चुकाने के बाद भी ब्याज को लेकर बाबू का प्रमोद के घर आना जाना था ।

कातिल ने फोन कर कहा तुम्हारी मां को मार दिया, तुम रहो सावधान , जाने मामला…

और इसी दौरान बाबू ने उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला को बदनाम करने की धमकी देकर बाबू और उसके दोस्तों ने महिला से लगातार दुष्कर्म किया । जिसके चलते महिला को एक बच्चा भी हुआ।

महिला के परिजनों के मुताबिक हापुड़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते आरोपी महिला को धमका रहे हैं । और गांव में बदनाम करते रहे |

अपने तीन बच्चों को प्रमोद के पास छोड़कर महिला ने तीसरी शादी कर ली । और अब अपने पति के साथ मुरादाबाद में रह रही है ।

महिला के पति का आरोप है कि आरोपी अभी भी महिला को धमका रहे हैं । और इस को ब्लैकमेल कर अपने पास बुला रहे हैं ।

महिला के विरोध करने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है । पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने से नाराज महिला ने अपने घर में खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक महिला के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए गए हैं । और तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी | हापुड़ पुलिस भी मामले की जानकारी करने का दावा कर रही है।

यह हादसा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए महिलाओं के सुरक्षा दावों की पोल खोलता है । गम्भीर हालत में महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया पुलिस महिला के आरोपों की जांच का दावा कर रही है लेकिन सवाल यही है कि आखिर अब तक को हापुड़ पुलिस ने वक्त रहते जरूरी कदम क्यों नहीं उठाया।

 

LIVE TV