रेटिंग्स में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी आगे बढ़ा एचबीओ का ये नया शो

 

बीते दिनों रिलीज हुआ एचबीओ का मशहूर टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का फाइनल सीजन काफी चर्चा में रहा. ये इस शो का 8वां सीजन था. इससे पहले के सातों सीजन की दर्शकों ने काफी तारीफ की थी,  लेकिन फाइनल सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और इसकी जमकर आलोचना की गई.

chernobyl

वहीं ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सीजन 8 को इंटरनेट मूवी डेटाबेस  की खराब रेटिंग का भी सामना करना पड़ा है. इस बीच एचबीओ के नए शो चेर्नोबिल ने धमाल मचा दिया. इस टीवी शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, यहां तक की चेर्नोबिल ने IMDb की रेटिंग में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

इन हीरोइनों ने बड़े-बड़े एक्टर्स को लंबाई में छोड़ा पीछे, सबसे लंबी अभिनेत्री का नाम जानकर रह जाएंगे दंग

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दर्शक चेर्नोबिल को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि IMDb ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को जहां 4.6 रेटिंग दी थी वहीं रूसी शो चेर्नोबिल को IMDb की ओर से 9.6 की रेटिंग मिली है.

 

बात करें चेर्नोबिल की कहानी की तो ये शो साल 1986 में सोवियत यूनियन के दौरान यूक्रेन में हुए न्यूक्लियर पावर प्लांट में हुई त्रासदी की याद दिलाता है. इस शो की कहानी को Craig Mazin ने लिखा है जबकि चेर्नोबिल का निर्देशन Johan Renck ने किया है.

 

LIVE TV