रूस, ईरान, उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध के लिए विधेयक पारित

विधेयकवाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लागने के लिए ध्वनिमत से एक विधेयक पारित कर दिया है। इस विधेयक के पक्ष में 419 जबकि विरोद में तीन वोट पड़े। रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों जस्टिन अमैश, जिमी डंकन और थॉमस मैसी ने इस विधेयक के विरोध में वोटिंग की।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस विधेय क को मिले इस जबरदस्त समर्थन का मतलब है कि सदन राष्ट्रपति वीटो को निरस्त कर सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में रूस के कथित हस्तक्षेप और ईरान एवं उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस: पूरे हुए 18 साल, जब भारतीय सेना ने निकाली थी पाकिस्तान की अकड़

इस विधये क के मुताबिक, सदन के पास राष्ट्रपति द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को निरस्त करने का अधिकार होगा।

LIVE TV