फ्री 4जी डाटा के बाद जियो का एक और धमाल, यूजर्स को मिला…

रिलायंस जियोनेट्वर्किंग की दुनिया में एक बार फिर अपना सिक्का जमाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी यूजर्स को दो नए फीचर्स उपहार के तौर पर दी हैं। इन फीचर्स को पाकर जियो यूजर्स की खुशी का ठिकाना न रहेगा। वैसे टॉट कंपनी यूजर्स को फ्री डाटा दे रही हैं लेकिन इसकी प्रतिदिन के हिसाब से एक लिमिट है। लेकिन नबे अपडेट के बाद यूजर्स को न केवल फिल्म को शेड्यूल करने का ऑपशन मिलता है बल्कि हैप्पी ऑवर भी दिया जा रहा है। यानी इस ऑवर में कंपनी नेट यूज करने के लिए डाटा नहीं काटेंग और आपको स्कीम के तहत मिलने वाला फ्री डाटा बचा रहेगा। बता दें हैप्पी ऑवर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा।

रिलायंस जियो

ख़बरों के मुताबिक़ जियो सिनेमा ऐप से रिलायंस जियो यूजर्स फिल्में डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर सकते हैं।

जियो के इस नए वर्जन में यूजर्स इससे 1 लाख घंटे तक के कंटेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें तीन तरह की कैटिगरी- लो, मीडियम, हाई मिलेगी जिसमें किसी एक को सेलेक्ट करके डाउनलोड किया जा सकता है।

बता दें जियो फ्री में 4G डेटा दे रही है, लेकिन आप प्रतिदिन सिर्फ 1GB डाटा की यूज कर सकते हैं। आम तौर पर एक फिल्म 900MB की होती है, तो ऐसे में एक फिल्म में डेटा खत्म होने की दिक्कत पेश आती है।

स्मार्ट डाउनलोड से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि इसके जरिए 2AM से 5AM तक फिल्म डाउनलोड शेड्यूल कर सकते हैं जिस दौरान अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

LIVE TV