रिकॉर्ड: जनधन योजना नए कीर्तिमान के नजदीक , मोदी सरकार ने की थी शुरुआत

जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में कुल जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद है. मोदी सरकार ने महत्वाकांक्षी जनधन योजना की शुरुआत पांच साल पहले की थी. इस योजना को मोदी सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि बताती है.

ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह तीन अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपये पहुंच गई. जनधन खातों की संख्या 35.39 करोड़ पहुंच गई है. इससे पहले दिसबंर 2018 तक देश में 32 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले जा चुके थे.

आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को इन खातों में जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपये थी. इससे एक हफ्ते पहले यह 95,382.14 करोड़ रुपये थी. अबतक 27.89 करोड़ से अधिक खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं.

अनु मलिक और फराह खान हैरान रह गए थे तारा सुतारिया की सिंगिंग से ! जानें पूरा वाकया…

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की घोषणा की थी, और इसे 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया. इसका मकसद सभी परिवार को बैंक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना था.

योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये नये खातों के लिये दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया.

 

कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं जबकि करीब 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण तथा अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में खोले गये. इस योजना को लेकर सरकार का उद्देश्य है कि देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जीरो बैलेंस खाते हैं.

 

LIVE TV