राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर भड़के संजय राउत, किताबें गिफ्ट करने की दी सलाह

राहुल गांधी के कल के सावरकल वाले बयान पर सियासी समीकरण बनने लग गए, राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना के भी नारजगी जताते हुए कड़ी निंदा की है साथ ही राहुल को नसीहत भी दी है. शिवसेना के साथ-साथ भाजपा ने भी राहुल पर पलटवार किया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि शायद राहुल गांधी नहीं जानते हैं कि वीर सावरकार कौन हैं जो उनपर इस तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने नेताओं से कहा कि वीर सावरकर की कुछ किताबें वह राहुल गांधी के पास भेजें.

राहुल गांधी

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली जाकर राहुल गांधी को सावरकर की किताबें गिफ्ट करनी चाहिए, ताकि वो सावरकर को समझ सकें और उनकी गलतफहमी दूर हो सके. महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया था और लड़ाई लड़ी थी.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘अगर आप आज भी वीर सावरकर का नाम लेते हैं, तो देश के युवा बेहद उत्साहित हो जाते हैं और ऊर्जा से भर जाते हैं. वीर सावरकर आज भी देश के हीरो हैं और हमेशा रहेंगे. वीर सावरकर हमारे देश का गौरव हैं.’

मुंबई पहुंची नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध की आग, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर संजय राउत ने कहा, ‘कांग्रेस को वीर सावरकर के बलिदान का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस या कोई और सावरकर का अपमान नहीं कर सकता है. वीर सावरकर आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. उनकी यह प्रेरणा संघर्ष करने में हमारी मदद करती है. वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’

संजय राउत ने सवारकार के बलिदान के बारे में भी बताया उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि सवारकर क् सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे. वह केवल महाराष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लुए देवता समान थे. हमें उनके जीवन के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

 

 

LIVE TV