राहुल गांधी ने मोदी हिंदुत्व की परिभाषा बतायी है, आपका जानना है बेहद जरूरी
उदयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह किस तरह के हिंदू हैं जो हिंदुत्व की बुनियाद को नहीं समझते। राहुल ने कहा, “मेरे लिए सबसे दिलचस्प है कि हिंदुत्व का सार किया है।
आप कृपया हिंदुत्व का अध्ययन करें। गीता क्या कहती है? यह कहती है कि ज्ञान सबके साथ है। ज्ञान हर जगह है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन वह हिदुत्व की नींव के बारे में नहीं जानते।”
कांग्रेस प्रमुख ने यहां व्यापारिक और व्यावसायिक जगत के लोगों से संवाद करते हुए कहा, “वह किस तरह के हिंदू हैं? यह विरोधाभास है।”
राहुल ने कहा कि मोदी सोचते हैं कि उनके पास सभी प्रकार के ज्ञान का भंडार है और इसी वजह से वह बिना किसी से संपर्क किए नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा निर्णय लेते हैं।
भोपाल गैस त्रासदी में मौतों का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा, फिर ताजा हुये घाव
उन्होंने कहा, “मोदी कहते हैं कि मेरे पास ज्ञान है, सबकुछ का ज्ञान..।”
कांग्रेस प्रमुख ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मोदी की तुलना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और वाजपेयी एक-दूसरे से लड़ा करते थे। लेकिन उनका (वाजपेयी का) लहजा, भाषा अलग थी। उनका अलग व्यक्तित्व था और सम्मान था।