राहुल गांधी ने गिनवाई मोदी सरकार की कोरोना काल में उपलब्धियां

जयपुर: राजस्थान में जारी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने लगातार कांग्रेस की सरकारें गिराने का काम कर रही है। इन्होने इसी मामले को लेकर ट्वीट किया जिसमें कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए लिखा कि मार्च में सरकार ने MP में सरकार गिराई और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
फरवरी- नमस्ते ट्रंप
मार्च- MP में सरकार गिराई
अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
जून- बिहार में वर्चुअल रैली
जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।

बता दें कि राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच पहली बार राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शुरू हुई जंग अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के अंदर सियासी उल्ट फैर चल रहा है। बता दें कि गहलोत कार्रवाई करते हुए पायलट को मंत्रिमंडल और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा चुके हैं। पायलट के साथ-साथ उन्होंने उनके समर्थनक 19 विधायकों पर भी कार्रवाई का मूड बना लिया है।

LIVE TV