राहुल गांधी के सामने पादरी ने कहा Jesus is the real god, not like Sakthi, BJP बोली- यह भारत तोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दैरान उन्होंने शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक विवादास्पद कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पादरी कह रहा कि Jesus is the real god, not like Sakthi. इसी मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया है।

मुट्टीडिचन पराई चर्च में हुई राहुल गांधी और पादरी की बातचीत का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें राहुल गांधी को यह पूछते हैं, “यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?” राहुल के इस सवाल पर पादरी जॉर्ज पोन्निया ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, वही असली भगवान हैं।”

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस बयान को लेकर हमला बोला है और इस यात्रा को ‘भारत तोड़ो’ यात्रा करार दिया है। शहजाद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी से मिले थे। वे कहते हैं कि यीशु ही एकमात्र ईश्वर है। इस आदमी को पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत वाले बयाने देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।’ उन्होंने पूछा- क्या भारत तोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो यात्रा हो रही है?’

इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, ‘बीजेपी की हेट फैक्ट्री का एक नृशंस ट्वीट वायरल हो रहा है। ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है उससे इसका कोई संबंध नहीं है। यह भाजपा की शरारत है जो भारत जोड़े यात्रा के सफल शुभारंभ के बाद और अधिक हताश हो गई है। इस यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है।’

आपको बता दें कि ईसाई पादरी पोन्नैया ने बहुत बार भड़काऊ बयान दिया है। उन्हें पिछले साल जुलाई में मदुरै के कालीकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, द्रमुक मंत्री और अन्य के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

यूपी में आज से शुरू होगा मदरसों का सर्वे, मायावती और ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

LIVE TV