
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी सुचारु रूप से काम कर रही हैं। इस बीच कई दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को लेकर जमकर हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी को लेकर दावा करते हुए कहा कि आज तक उन्होंने राहुल गांधी से बड़ा झूठा नहीं देखा है।

आपको बता दें कि सीएम चौहान असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जनकर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के नाम का मतलब भी वहां मौजूद लोगों को समझाया। राहुल गांधी के नाम के एक-एक अक्षर का मतलब सीएम शिवराज सिंह ने समझाया। उन्होंने कुछ इस तरह राहुल गांधी के नाम की वाख्या की-
R – Rejected
A – Absent Minded
H – Hopeless
U – Useless
L – Liar