राहुल का एक और हमला, छात्रों से की अपील कहा- पंजाब आए मोदी से मांगे इन सवालों के जवाब

नई दिल्ली। बीते दिन बुधवार को राफेल मामले पर संसद शुरू हुआ बवाल अब ट्विटर तक पहुंच गया है। जहां संसद में उन्होंने सनसनी खेज टेप का खुलासा करते हुए भाजपा को घेरने का प्रयास किया।

वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट किये गए चार सवालों द्वारा भी वे लगातार पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। हालांकि सवालों में नंबरिंग की गलती पर भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने राहुल को आड़े हाथ लिया और जमकर खिंचाई भी की। इस सबके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एक अन्य धधकता हुआ ट्वीट दाग दिया।

खबरों के मुताबिक़ नए ट्वीट में राहुल गांधी ने आज फिर राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि लगता है, प्रधानमंत्री खुली किताब वाली परीक्षा और संसद से भाग गए हैं और पंजाब में लवली यूनिवर्सिटी छात्रों को संबोधित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा- मैं वहां के छात्र- छात्राओं से अपील करूंगा कि सम्मान पूर्वक उनसे राफेल के मुद्दे पर कल पूछे गए मेरे चारों सवालों का जवाब देने को जरूर कहें।

वहीं राहुल गांधी के पीएम मोदी मोदी से सवाल करने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए। उनपर सीधा आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्तों की मदद की। वह सदन के नेता है। अगर संसद में नहीं तो वह कहां जवाब देंगे? वह दूसरों को अपनी वकालत क्यों करने दे रहे हैं?

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज पंजाब में हैं। यहां वे जालंधर में 106 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में तीस हजार वैज्ञानिक, शोधकर्ता और छात्र मौजूद रहेंगे। पांच दिनों तक चलने वाला यह विज्ञान कांग्रेस सात जनवरी को खत्म होगा।

वन्दे मातरम पर कमलनाथ ने ले लिया यू-टर्न, अपने बयान पर दी सफाई…

इस बार की थीम ‘फ्यूचर इंडिया- साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ है। इसके आलावा प्रधानमंत्री के गुरदासपुर जाने का भी कार्यक्रम है।

पंजाब में गुरदासपुर की धरती से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंकने जा रहे हैं।

LIVE TV