
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद : जिले की ट्रोनिका सिटी पुलिस ने लूट-चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है । बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस, दो बाइक व चाकू बरामद किया गया है।
तीनों ही बदमाश लोनी एरिया में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे । वो एक राहगीर को तमंचे की नोक पर लूटने का प्रयास कर रहे थे । इसी बीच गश्त के दौरान पुलिस ने तीनों को धर दबोच लिया ।
तीनों से कड़ी पूछताछ में बताया कि वह राहगीरों को चलते हुए गन प्वाइंट पर लूट लिया करते हैं । उनकी निशानदेही पर लूट का माल भी बरामद किया गया है।
एसपी देहात नीरज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और चेकिंग भी की जा रही थी ।
मज़दूर दिवस के दिन ही कपड़ा मिल पर हुआ हंगामा, पथराव सहित हवाई फायरिंग भी हुई !
इसी बीच ट्रोनिका सिटी थाना एरिया में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली की तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक युवक को लूटने का प्रयास कर रहे हैं ।
इसी दौरान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया । पूछताछ में तीनों युवकों के पास से दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद की गई हैं।
तीनों ने बताया कि वे राहगीरों को और रात चलने वाले युवकों को ही अपना निशाना बनाया करते थे। ज्यादातर घटना रात को ही अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे। तीनों बदमाश को पकड़े जाने के बाद लूट की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।