राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगा कूड़े का ढेर, बन रहा लोगों की परेशानी का सबब

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारेप्रवीण कपिल

भीमताल। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे निगलाट के पास नगरपालिका भवाली द्वारा फेके जाने वाला कूड़ा स्थानीय जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है। यहां पर लगे कूड़े के ढेर से स्थानीय लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

बेटी ने बढ़ाया राज्य का मान, जीती बैडमिंटन चैंपियनशिप

भवाली नगरपालिका द्वारा यहां पर पिछले काफी सालों से कूड़ा फेका जा रहा है जिस कारण यहां गंदगी का ढेर लग गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण यहां लोग अब बीमार रहने लगे है, साथ ही इस कूड़े के पास बन्दर एवं गाय भी आ जाती है। जिससे यहां निकलना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है।

भवाली की चेयरपर्सन नीमा बिष्ट का कहना है इस स्थान को बहुत पहले कूड़ा डालने के लिए नगर पालिका को आवंटित किया गया था, लेकिन अब जनसंख्या बढ़ने के कारण परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि नगर विकास सचिव से मिलकर भवाली को हल्द्वानी क्लस्टर से जोड़ दिया गया है। हल्द्वानी में ट्रंचिंग ग्राउंड बनने के बाद यहां कूड़ा फेकना बन्द कर दिया जायेगा।

 

 

LIVE TV