राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर कहीं ये बातें !

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस पार्टी को लेकर चिंता जाहिर की है. एक स्वतंत्र मराठी पत्रकार को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने यह भी स्वीकार किया कि इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे सलाह ले रहे हैं.

शरद पवार भले ही अपनी पार्टी के विलय की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए गांधी परिवार महत्वपूर्ण है, मगर एक परिवार को इस तरह का रवैया नहीं अपनाना चाहिए कि वही पार्टी है.

शरद पवार ने मराठी समाचार पत्र लोकसत्ता को दिए इंटरव्यू में उपर्युक्त बातें कही हैं. उनसे बातचीत के चुनिंदा अंश इस प्रकार हैं.

 

सवाल- मौजूदा हालात में कांग्रेस कैसे फिर खड़ी होगी?

पवार- मेरा व्यक्तिगत मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का कन्सेप्ट देश के लिए ठीक नहीं है. पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व को कांग्रेस की मूल परंपरा, मूल्यों और नैतिकता को अपनाना चाहिए. कांग्रेस के पुनरुद्धार की जरूरत है.

 

सवाल- लेकिन यह होगा कैसे?

पवार-हम इस संबंध में राहुल गांधी से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी भी कांग्रेस को फिर से रास्ते पर लाना चाहते हैं.

 

कृष्णस्वामी नटराजन बने तटरक्षक बल के नए महानिदेशक, ये हैं खूबियां !

 

सवाल-…तो क्या कांग्रेस के सभी धड़े फिर से साथ आ रहे हैं?

पवार- नहीं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है, लोग इसके बारे में बोल रहे हैं, लेकिन अभी इसके बारे में कोई विशेष प्रस्ताव नहीं है.

 

सवाल- लेकिन.. इसके लिए बातचीत शुरू होनी चाहिए?

पवार- देखिए अगर हमें एक साथ चलना है तो हम अपने रास्ते के बारे में बात करनी पड़ेगी. लेकिन अभी मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. हमें उस रास्ते को चुनना है जो मंजिल तक ले जाए.

 

सवाल-अगर भविष्य में कांग्रेस के सभी धड़ों के एक साथ आने का प्रस्ताव आता है तो सभी लोग साथ होंगे?

पवार- नहीं…इस सिलसिले में अभी तक कोई चर्चा नहीं की गई है. चुनाव के बाद दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा हुई थी. गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं का कहना था कि हमें एक साथ आना चाहिए. हालांकि गांधी परिवार कांग्रेस को जोड़ने का काम करती है. लेकिन गांधी को भी ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए कि वही पार्टी है.

 

LIVE TV