कृष्णस्वामी नटराजन बने तटरक्षक बल के नए महानिदेशक, ये हैं खूबियां !

कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक बनाया गया है. रविवार को उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पद संभाल लिया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है.

30 जून को राजेंद्र सिंह ने नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक की कमान सौंपी. राजेंद्र सिंह इस पद पर करीब साढ़े तीन साल तक रहे और 30 जून को रिटायर हो गए.

 

घिनौने डॉक्टर: क्लीनिक में इलाज के बहाने बनाते थे अश्लील वीडियो, फिर पिता-पुत्र करते थे रेप !

 

18 जनवरी 1984 को तटरक्षक बल में शामिल हुए नटराजन ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है.

वो इससे पहले कई महत्वपूर्ण कमानों और पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो भारतीय तटरक्षक बल के सभी वर्गों को उन्नत अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) संग्राम, अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) वीरा, फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) कनकलता बरुआ और तटवर्ती गश्ती पोत (आईपीवी) चांदबीबी की कमान संभाल चुके हैं.

 

LIVE TV