राष्ट्रपति ने कहा मेरी सरकार हर देशवासी का जीवन सुधारने के लिए समर्पित

राष्ट्रपति ने कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण में इन्फ्रास्ट्रक्चर की भूमिका अहम है. वेस्ट मेटेरियल का इस्तेमाल भी सड़क निर्माण में किया जा रहा है और इससे रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेगे. गांव, पूर्वोत्तर और आदिवासी इलाकों में भी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

राष्ट्रपति

भारत माला प्रजोक्ट के तहत 2022 तक 35 हजार किलोमीटर रोड बनने हैं. सागरमाला प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से चल रहा है. उड़ान योजना से छोटे शहर भी हवाई यात्रा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ऐसी परिवहन व्यवस्था पर काम कर रही है जिसमें गति और सुरक्षा के साथ पर्यावरण का भी बराबर ख्याल रखा जाए.

भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. कर व्यवस्था को आसान बनाने के लिए जीएसटी को और सरकार बनाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए MSME सेक्टर अहम भूमिका निभा रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि सुशासन सुनिश्चित करने से भ्रष्टाचार कम होता है और मेरी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति की ओर व्यापक बनाएगी. उन्होंने कहा कि ह्यमन इंटरफेस को कम करने के लिए तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा. कालेधन पर लगाम लगाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. लोकपाल की नियुक्ति से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. भगोड़ों को देश लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि हुई हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि किसान सम्मान निधि पर प्रति वर्ष 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, कृषि उपज और ग्रामीण भंडारण की सुविधा दी जाएगी. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान उत्पादक संघ बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मेरी सरकार नीली क्रांति के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए विशेष फंड बनाया गया है. देश में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों के लिए सशक्त योजनाएं बनी हैं.

न्यू इंडिया, किसान और जवान पर ये हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें, जानें

राष्ट्रपति ने जल संकट को 21वीं सदी की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि जलस्रोत सूख रहे हैं और यह संकट गहराता जा रहा है. देशवासी स्वच्छ भारत की तरह जल प्रबंधन को लेकर भी दिखाएं. सरकार ने नए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है जिसके दूरगामी लाभ होंगे. मेरी सरकार सूखे की चपेट में हर क्षेत्र के बारे में सजग है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी की दिक्कत कम करने के लिए काम किया जा रहा है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मुहैया कराया जा रहा है.
कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार निवेश किया जा रहा है और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की योजना है. उन्होंने कहा कि फसल बीमा, सॉइल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया की योजनाएं लाई गई हैं.

सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं. देश के हर व्यक्ति को सशक्त करना मेरी सरकार का ध्येय है. हम अब मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी करते हुए सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त, सुरक्षित और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है. नए भारत की परिकल्पना सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से प्रेरित है. राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2022 में आजादी के 75वें साल में अब नए भारत के कई लक्ष्य हासिल कर चुके होंगे. नए भारत के पथ पर शहरी भारत और ग्रामीण भारत दोनों का विकास होगा.  मेरी सरकार ने 21 दिन के कम समय में ही किसान, जवान, महिलाओं के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

देश को निराशा के माहौल से निकाला: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि इस बार 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत के तस्वीर प्रस्तुत करता है. भारत की विविधताएं इस सत्र में दिख रही हैं क्योंकि इस बार कई क्षेत्रों से सदस्य चुनकर आए हैं. खेल, शिक्षा, वकालत, फिल्म, समाज सेवा हर क्षेत्र से आए लोग यहां मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बहुत की स्पष्ट जनादेश दिया है और पहले कार्यकाल के मूल्यांकन के बाद दूसरी बार बड़ा जनादेश दिया है. 2014 से पहले के वातावरण से सभी देशवासी परिचित है और देश को निराशा के माहौल का निकाला है. मेरी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के नारे पर काम किया है, जहां किसी के साथ भेदभाव नहीं है. मेरी सरकार पहले दिन से ही देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा मुसीबत दूर करने के लिए समर्पित है.

राष्ट्रपति का संबोधन शुरू

संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष में संसद के पहले सत्र को संबोधित करने पर हर्ष जताया और नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 61 करोड़ वोटरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और देश का मान बढ़ाया है. चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी पुरुषों के बराबर रही है. राष्ट्रपति ने लोकसभा के नए अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी बधाई दी.

संसद पहुंचे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं, यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आगवानी की. पीएम मोदी के साथ संसद भवन के गेट पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे. इसके बाद राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल की ओर रवाना हो चुके हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला संसद भवन की ओर रवाना हो चुका है. यहां 17वीं लोकसभा के पहले सत्र को राष्ट्रपति कुछ देर में संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में राष्ट्रपति नई सरकार का एजेंडा और नीतियों का संयुक्त बैठक से सामने रखेंगे. नई लोकसभा के गठन के बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा चुकी है और लोकसभा को ओम बिड़ला के रूप में नया स्पीकर भी मिल चुका है. आज से ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राज्यसभा के सत्र की शुरुआत भी हो जाएगी.

LIVE TV