राष्ट्रपति चुनाव 2017 : मीरा कुमार पर भारी रामनाथ कोविंद, आज पड़ेंगे वोट
नई दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव का मंच सज चुका है और सोमवार को 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनत्रांतिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद और विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार में मुकाबला होना है। इस चुनाव में कोविंद का पलड़ा स्पष्ट तौर पर भारी दिख रहा है।
कुल इतने पड़ेंगे वोट
राष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या 10,98,903 है। एनडीए प्रत्याशी कोविन्द को 63 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। बीजेपी से जुड़े कोविंद के पास पार्टी के सभी सहयोगियों और कई क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन है। वहीं कांग्रेस और कुछ बड़ी विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ विचारधारा की इस लड़ाई में मीरा को मैदान में उतारा है। दोनों ही प्रत्याशी दलित समुदाय से आते हैं।
यह भी पढ़ें: राजद नेताओं की लालू, नीतीश से सुलह की सिफारिश
वोटिंग के लिए तैयारी पूरी
वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। मतों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी जहां विभिन्न राज्यों की राजधानियों से मत पेटियां लाई जाएंगी। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार संभाल लेंगे। इन चुनावों में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के साथ ही राज्य विधानसभाओं के सदस्य भी मतदाता होते हैं। जहां एक सांसद के वोट की कीमत 708 होती है, तो वहीं विधायकों के वोट की कीमत अलग-अलग राज्य के आधार पर बंटी होती है। यह निर्धारण उस राज्य विशेष की जनसंख्या के आधार पर होता है।
24 जुलाई को अलविदा कहेंगे प्रणब मुखर्जी
मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इस साल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। अब तक मुखर्जी समेत 13 लोग इस पद पर रह चुके हैं। इन चुनावों में कुल 4896 मतदाता, जिनमें 4120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये पात्र हैं। राज्यों की विधान परिषद के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेते।