राष्ट्रपति चुनाव : इस गणित से जीत सकती हैं मीरा कुमार, कोविंद रह जाएंगे पीछे
नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया को खत्म होने में महज चंद मिनट ही शेष बचे हैं और इसके बाद आने वाली 20 जुलाई को फैसला आ जाएगा कि आने वाले समय में रायसीना हिल्स किसका होगा। हालांकि अभी जो हवा चल रही है उससे तो एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत ही पक्की दिख रही है लेकिन विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार भी जोर शोर से इस चुनावी महायुद्ध में कोविंद का मुकाबला कर रही हैं और अंतिम निर्णय आने से पहले गणित बदल भी सकती है।
एक तरफ जहां पहले से ही जीत का ऊंट कोविंद की ओर ही बैठता दिखाई दे रहा है वहीं तमाम विपक्षी नेताओं ने मीरा कुमार के नाम पर ही मुहर लगा दी है। उन्हीं में से एक नाम है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार की जीत की उम्मीद जताई है।
यूपी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी के सतीश महाना बने पोलिंग एजेंट
मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की जीत पर भरोसा जताया है और साथ ही यह भी कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार ही जीत हांसिल करेंगी। वहीं विपक्ष की ओर से क्रॉस वोटिंग पर केजरीवाल ने कहा है कि सभी विधायक अपने विवेक और अंतरआत्मा की आवाज सुनकर ही अपना कीमती वोट दें।
दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी नहीं बोला है। केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि देश के सर्वोच्च पद के लिए मतदान करना गर्व की बात है और देश को जीतना चाहिए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के बागी नेता ने बताया कि मैंने सही व्यक्ति को वोट दिया है। विधायक अलका लांबा ने बताया कि आप के सभी विधायकों का समर्थन विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को ही है| इसीलिए दिल्ली विधानसभा से मीरा कुमार ही जीतेंगी।