यूपी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी के सतीश महाना बने पोलिंग एजेंट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में वोट पड़ेंगे। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना को पोलिंग एजेंट बनाया है।
बता दें, कि मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाताओं में संसद के दोनों सदन के निर्वाचित सदस्य और संघ शासित क्षेत्र सहित सभी राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2017 : मीरा कुमार पर भारी रामनाथ कोविंद, आज पड़ेंगे वोट
राष्ट्रपति चुनाव को देखते सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से विधायकों को जरूरी सावधानियां बरतने की हिदायतें देने के साथ ही उन्हें एक दिन पहले ही राजधानी आ जाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: राजद नेताओं की लालू, नीतीश से सुलह की सिफारिश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति निर्वाचन के मतदान के लिए समस्त तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किए गए हैं। प्रदेश के सदस्य, विधान सभा के मत का मूल्य 208 तथा सभी राज्यसभा और लोक सभा सदस्यों के मत का मूल्य 708 है। मतदाता को अपनी पसन्द के उम्मीदवार के समक्ष वरीयता क्रम 1 व 2 अंकों में अंकित करना होगा, शब्दों में नहीं।