रायबरेली में महिला चिकित्सालय में तड़पती रही प्रसूता, दौड़ाते रहे डॉक्टर

रिपोर्ट:-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

डॉक्टरों की संवेदनहीनता के कई किस्से आपने सुने व देखे होंगे पर वीवीआइपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली से जो तस्वीरें सामने आई है उसे देख व सुन कर आप जरूर कहने को मजबूर होंगे कि क्या डाक्टर का ऐसा संवेदनहीन रवैया हो सकता है। दरअसल जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से कराहती रही और डाक्टर व स्टाफ़ उसे  दौड़ाते रहे जिससे उसने जिला पुरुष चिकित्सालय की एमरजेंसी में बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद महिला चिकित्सालय प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन जच्चा व बच्चा को महिला अस्पताल लागये जहा दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।

तड़पती रही प्रसूता

तड़पती रही प्रसूता-

रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के दाउदपुर की रहने वाली 20 वर्षीय रूबी  को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और वह जिला महिला चिकित्सालय पहुँची जहा वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी वही डॉक्टर व वहां मौजूद स्टॉफ ने  उसे व उसके परिजनों को कभी अल्ट्रासाउंड तो अभी बीपी तो कभी ब्लड जांच के नाम पर इतना दौड़ा दिया कि उसने पुरुष जिला चिकित्सालय की एमरजेंसी में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

संभल में उग्र हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया पथराव

एमर्जेनशी में मौजूद लोगों ने जब इसकी सूचना जिला महिला प्रशासन को दी तो उनके हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में वह मौके पर आकर जच्चा व बच्चा को अपने साथ ले गए जहा दोनों को भर्ती कर दिया गया है फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। प्रसूता के पति की माने तो डॉक्टर व वहां मौजूद स्टॉफ ने इतना दौड़ाया की एमर्जेनशी में ही प्रसव हो गया।

वही जिला महिला चिकित्सालय में मौजूद  डॉक्टर सुनीता प्रसाद की माने तो जैसे ही हम लोगो को सूचना मिली स्टाफ ने जच्चा व बच्चा को लेकर आये और उन्हें एडमिट कर दिया गया है अब दोनों की हालत ठीक है।

LIVE TV