राम रहीम फैसले के विरोध प्रदर्शन पर उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी

राम रहीमदेहरादून। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर आए फैसले के बाद लोगों को विरोध अब उत्तराखंड में भी दिखना शुरू हो गया है। हालांकि राज्य में कोई विरोध प्रदर्शन भी तक नहीं हुआ है लेकिन हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के लिए चलने वाली 300 से अधिक बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली छह ट्रेनों को भी रद किया गया है।

हिंसा का  सबसे अधिक असर हरिद्वार पर पड़ा है। यहां से चलने वाली 150 बसों और चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हिंसा के कारण शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा से कोई बस राज्य में नहीं पहुंची है। जिसके कारण आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। दून से हिंसा प्रभावित राज्यों के लिए चलने वाली उत्तराखंड रोडवेज की लगभग 51 बसें और शुक्रवार को अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से देहरादून आने वाली बसें भी शुक्रवार को बंद रहीं। कुमाऊं में 50 बसों के संचालन पर असर पड़ा। रोडवेज के महाप्रबंधक  दीपक जैन ने बताया कि एहतियातन कोई भी बस इन इलाकों में नहीं भेजी जा रही है।

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के शहरों में फैली हिंसा के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। शुक्रवार रात दस बजे चारों जगह जिलाधिकारी के निर्देश पर एहतियातन धारा 144 लगाई गई। रात भर जिले के हर बैरियर पर पास होने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश को दिए गए।

आईजी, कानून व्यवस्था दीपम सेठ ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी जिलों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को डेरा समर्थकों की हर हरकत पर नजर रखने को कहा गया है। दून के हिमाचल से लगे कुल्हाल बार्डर पर एक राजपत्रित अधिकारी को फोर्स के साथ तैनात कर दिया गया है

LIVE TV