राम रहीम पर संतों ने निकाली भड़ास, कहा- जैसा बोया वैसा काटा

राम रहीमहरिद्वार। सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो केस में 10-10 साल की सजा सुनाई है। जिस वक्त कोर्ट में कार्रवाई चल रही थी उस वक्त बाबा राम रहीम कठघरे में रहम की भीख मांग रहे थे। हांलाकि उनके इस हालत पर भी कोर्ट ने कोई रहम नहीं दिखाया और सश्रम सजा सुनाई। उन्हें कैदी नंबर 1997 का नाम दिया गया।

यह भी पढ़े- ब्रसेल्स में ब्रेक्जिट वार्ता का तीसरा दौर

राम रहीम पर कोर्ट के इस फैसले का जहां कुछ जनता ने विरोध कर हंगामा किया वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के कुछ संतो ने राम रहीम पुर अपनी भड़ास निकाली।

सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने पर संत समाज ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोई भी हो कानून से ऊपर कोई नहीं है। संतों ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा।

यह भी पढ़े- आज कोर्ट करेगा संत रामपाल के गुनाहों का हिसाब, हिसार में धारा 144 लागू

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने संतों को बदनाम करने का काम किया। वे तो संत परंपरा के हैं भी नहीं। देर से ही सही, लेकिन कोर्ट ने जो सजा दी है उसका सम्मान किया जाना चाहिए। जिन महिलाओं ने इंसाफ पाने के लिए लंबा संघर्ष किया है वे भी बधाई की पात्र हैं।

LIVE TV