
लंबे समय से अपने निर्माण को तरस रहे राम मंदिर को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है, आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इस बार राम नवमी से शुरू हो सकता है. राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी के बाद विश्व हिन्दू परिषद कल निर्माण के लिए तारीख का ऐलान करेगा. विहिप की तरफ से माघ मेले में 21 जनवरी को संत सम्मेलन में इस बात का ऐलान हो सकता है.
20 जनवरी को होगा निर्माण की तारीख का ऐलान-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप कल यानि 20 जनवरी को निर्माण शुरू किये जाने की तारीख का ऐलान कर सकता है. साथ ही साथ माघ मेले में 21 जनवरी को होने वाले संत सम्मेलन में इस निर्णय पर मुहर भी लग सकती है. समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पर कानून बनाने का प्रस्ताव संत सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
आरएसएस प्रमुख भागवत पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा “जनसंख्या नहीं बेरोजगारी है असल समस्या”
सुर्ख़ियों में रहेगी केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक-
संगम तट पर चल रहे माघ मेले में इस बार विहिप का शिविर सुर्ख़ियों में है. साथ ही ये पहला मौका होगा जब विहिप संत सम्मेलन से पहले केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक करवाने जा रही है। इस बैठक के लिए विहिप ने पूरी तैयारी कर ली है.