राम मंदिर निर्माणः काली पीठाधिश्वर महामडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने कही ये बात

Reporter- Ram anuj bhatt

लखनऊः राम मंदिर फैसला आने के बाद से ही संत समाज में उत्साह है। जहां सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को सभी ने सराहा और धन्यवाद दिया। उस निर्णय पर जो सालों से प्रतिक्षा में था। इसपर दक्षिण काली पीठाधिश्वर महामडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने इस निर्णय पर साधुवाद दिया।

पंच अग्नि अखाड़े और दक्षिण काली के पीठाधिश्वर महामंडलेश्व स्वामी कैलाशानंद ब्रम्हचारी ने कहा कि जो निर्णय अयोध्या विवाद पर आया उसका स्वागत करते हैं।

राम जो भी सबके प्यारे हैं सबके हृदय में बसे हैं जो एकबड़े साम्राज्य के राजा थे उनका जन्म स्थान ही विवादों नें था आज वो उनका हुआ। इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। राम के आचरण को लोग अपने अदर लेकर आए।

पीएफ घोटालाः बारह फर्जी कंपनियों से कराया गया निवेश, ऐसे हुआ खुलासा

पांच सौ साल का यह विवाद एक सनातन धर्म की ही पहचान है कि सब शांति से कोर्ट का निर्णय का इंतजार कर रहे थे। भव्य राम का मंदिर निर्माण होगा। इसके लिए दक्षिण काली पीठ ने 11 लाख की राशी दी है। साथ ट्रस्ट का एसा स्वरूप हो जैसा की प्रधानमंत्री जी का जो की सेवाभाव से काम करते हैं।

LIVE TV