राम मंदिर को लेकर महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी से की ये मांग

Riport- SYED RAZA

प्रयागराजः अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से गठित होने वाले ट्रस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की मांग संगम नगरी प्रयागराज से उठी है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि राम मंदिर आन्दोलन में गोरक्षनाथ पीठ के महंत और सीएम योगी के गुरु ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

महंत नरेन्द्र गिरी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम होने के नाते नहीं बल्कि गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर की हैसियत से राम मंदिर के ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग की है। महंत नरेन्द्र गिरी ने राम मंदिर ट्रस्ट में सनानत धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्मावलम्बी को सदस्य बनाये जाने पर भी कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि सैकड़ों वर्षों के लम्बे संघर्षों के बाद अयोध्या विवाद का सुप्रीम कोर्ट से हल निकला है। उन्होंने कहा है कि इस ट्रस्ट में मुस्लिम या किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को शामिल करना कतई उचित नहीं है।

इससे भविष्य में फिर से विवाद की स्थिति आ सकती है। उन्होंने ट्रस्ट में चारों पीठों के शंकराचार्यों, चारों रामा नंदा चार्यों के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदेन अध्यक्ष और महामंत्री को शामिल करने की मांग की है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाटें छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, कहीं ये बातें

इसके साथ ही राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े दूसरे साधु संतों को भी ट्रस्ट के साथ जोड़े जाने की बात कही है। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि लेकिन इस ट्रस्ट में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को जोड़ना गलत होगा और अखाड़ा परिषद ऐसे हर कदम का पुरजोर विरोध करेगा।

LIVE TV