राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाटें छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, कहीं ये बातें

रिपोर्ट- KASHINATH

वाराणसी: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 41वां दीक्षांत समारोह मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहीं। राज्यपाल महोदया ने ph.d , परास्नातक व स्नातक के छात्रों और छात्राओं को गोल्ड मैडल प्रदान किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में छात्रों को प्रेरणा से परिपूर्ण बातें कहीं जिससे उपस्थित सभी छात्र और छात्राएं काफी प्रभावित हुए।

राज्यपाल ने छात्राओं को बधाई दी कहा कि लगभग 67% से ज्यादा छात्राओं ने गोल्ड मैडल पाया जबकि 32 % छात्रों ने ही गोल्ड मैडल पाया। ऐसे में महामहिम ने छात्रों से सवाल भी किये और कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आप विवाह करने जाएं और लड़कियां आपको रिजेक्ट कर दे। हालांकि इसपर सब हंस पड़े लेकिन महामहिम ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो आपको आगे आना होगा ।

भाषण के दौरान महामहिम ने प्रेरणास्त्रोत निजी जीवन की बातें भी साझा की। गोल्ड मैडल लेते समय एक छात्र ने महामहिम से टीचर बनने का आशीर्वाद मांगा था जिसका जिक्र उन्होंने अपने भाषण में किया और भावुक भी हो गईं।उन्होंने कहा कि प्राइमरी का टीचर असल मायने में गुरु होता है।

पर्वतारोहण संस्थान आइटीबीपी औली ने देश और दुनिया में लहराया अपना परचम…

वहीं गोल्ड मैडल पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बताया कि वो काफी खुश हैं और राज्यपाल का भाषण सुनकर उन्हें प्रेरणा मिल और साथ मे आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा मिली।

LIVE TV