रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज

देश के दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलितों के हर कदम साथ खडें रहते थे, वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी थे। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में 8 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में निधन हो गया है।आज उनकाअंतिम संस्कार किया जाएगा । केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दे कि पासवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर 12.30 बजे उनके पटना के निवास स्थान कृष्णा पुरी से जनार्दन घाट लाया जाएगा । स्व. पासवान के पुत्र और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान उन्हें मुखाग्नि देंगे। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार का सफर तय किया जाएगा ।

वहीं शनिवार को अपने नेता रामविलास पासवान का अंतिम दर्शन के लिए लोजपा प्रदेश कार्यालय में उनके समर्थकों और चाहने वालों हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता सुबह से ही पटना पहुंच गए थे। रात 10.20 बजे पार्थिक शरीर विधानसभा परिसर से पार्टी कार्यालय लाया गया था । पार्टी कार्यालय में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते समय चिराग पासवान रो पड़े। उनसे साथ वहां मौजूद लोग भी रो पड़े। कार्यालय परिसर का माहौल गमगीन बना रहा। कार्यालय में भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी। पार्टी कार्यालय पहुंच कर श्राद्धांजलि देने वालों में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पुतुल सिंह आदि प्रमुख थे।

LIVE TV