रामलला को कहाँ ले जाने की है तैयारी?

अयोध्या-

अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है. यहां रामलला के लिए अस्थाई मंदिर की तैयारी चल रही है. दरअसल भव्य मंदिर निर्माण के दौरान रामलला मौजूदा जगह से शिफ्ट करना पड़ेगा. 6 दिसंबर 1992 से  रामलला टेंट में रखे गए हैं लेकिन अब मंदिर निर्माण और नया गर्भगृह बनने तक उन्हें वहां से हटाना पड़ेगा.

रामलला

इसके लिए जन्मभूमि के बगल बने मानस भवन में ले जाया जाएगा जहां फाइबर का एक अस्थाई मंदिर बनया जाएगा. इसमें रामलला चारो भाइयों, हनुमान जी और सालिगराम के साथ विराजेंगे.नए बने ट्रस्ट ने इसे फाइनल कर दिया है.

आज शाम 5.30 बजे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की पीएम बैठक से होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात…

और जब नया गर्भगृह बन जाएगा तो सबको विधिविधान से गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.खासबात ये है कि इस अस्थाई फाइबर के मंदिर में भी दर्शनार्थियों को भगवान के दर्शन की सुविधा मिलेगी.

LIVE TV