आज शाम 5.30 बजे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की पीएम बैठक से होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात…

राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की आज पीएम मोदी से शाम को 5.30 से मुलाकात प्रस्तावित है। ट्रस्ट के सभी सदस्य पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं। इस बैठक में मंदिर निर्माण समेत और भी तमाम मुद्दों पर बात होगी। इससे पहले भी एक बैठक का आयोजन किया गया था। इन बैठक में भी कई तरह की बात पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंदिर से भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

बुधवार को दिल्ली के आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में आयोजित बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं वीएचपी के चपंत राय को महामंत्री बनाया गया है. वहीं नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में बसुदेवनन्द जी सरस्वती ने प्रस्ताव दिया कि नृत्यगोपाल दास को अध्यक्ष बनाया जाए. जिसके बाद महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं चंपत राय को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया. वहीं, गोविंदेव गिरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. अगली बैठक अयोध्या में 15 दिनों के अंदर होगी।

LIVE TV