जिला रामपुर के नगर शाहबाद में तालाब को पाटकर खड़ी की गईं अवैध इमारतों पर बाबा का बुलडोज़र चल गया। पांच इमारतों को एसडीएम ने खुद खड़े होकर पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई। कई कब्जेदार खुद ही छेनी-हथौड़ा लेकर अपनी बिल्डिंग ढहाने में जुट गए।

नगर व क्षेत्र के अधिकतर तालाबों पर लेखपालों की मिलीभगत से अवैध कब्जे करा दिए गए थे। इन पर अब बड़ी बड़ी अवैध इमारतें खड़ी हैं। योगी सरकार-2.0 बनने के बाद से प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ फुल एक्शन में है। एसडीएम अशोक चौधरी के नेतृत्व में राजस्व और नगर पंचायत की टीम ने फ़ोर्स की मौजूदगी में नगर के नखासा बाजार में पास तालाब की जमीन पर बनाई गईं पांच इमारतें ध्वस्त कर दीं। दिन निकलते ही प्रशासन की कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। सुबह में इत्तला मिलते ही कब्जेदारों ने जद में आ रहे मकान और दुकान खाली करना शुरू कर दिए। खाली होते ही जेसीबी गरजना शुरू हो गई।
(इनपुट – फहीम)