रामपुर में टाइल्स व्यापारी की पैसों के लेनदेन में पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार

Report-Faheem khan/Rampur 

घटना स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी चौकी की है. जहां टाइल्स दुकानदार और ठेकेदार का पैसे के लेनदेन के चलते विवाद हो गया.

जिसमे दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गयी. दबंग दुकानदार पक्ष के लोगों ने मिलकर ठेकेदार को पीट-पीटकट मौत के घाट उतार दिया. वही अपने पिता को बचाने आये गुफरान को भी चाकू से घायल कर दिया।

हत्या

जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के सम्बन्ध में  अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया क़स्बा मसवासी में ठेकेदारी में पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ. जिसमे आपसी झगडे में एक व्यक्ति इरफ़ान मियां की मृत्यु हो गयी है.

फूलपुर लोकसभा सीट बनी है कांग्रेस की साख का सवाल, पिछले कई चुनावों में मिली है हार

पुलिस ने इस सम्बन्घ में कार्यवाही शुरू कर दी है मुख्य मुल्ज़िमों की तलाश की जा रही है. वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV