रामपुर में आजम खान के जलसे में उग्र हुई भीड़, पुलिस को रुकवाना पड़ा जलसा

Reporter-Faheem Khan/Rampur 

यूपी के रामपुर में सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान के जलसे में उस वक्त हंगामा हो गया जब पुलिस जलसे को रूवाने पहुँची.

फिर किया था आज़म वादी पुलिस के इस रवैये पर भड़क गए  आज़म खान ने अपने कार्यकर्तों को रोका नही तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

आपको बता दे कि  सांसद निर्वाचित होने के बाद आभार व्यक्त करने के लिए किले के मैदान में आयोजित मोहम्मद आजम खां के जलसे को पुलिस ने समय पूरा होने की बात कहकर रूकवा दिया।

आजम के जलसे में हंगामा

जिस वक्त पुलिस स्टेज पर पहुंची उस समय आजम खां जलसे को संबोधित कर रहे थे। लगभग 10 बजकर 12 मिनट पर पुलिस ने उन्हें अपना भाषण रोकने लिए कहा। इस पर आजम खां ने कहा कि आप कहें तो जलसा रोक दें, 18 मुकदमें तो हो चुके हैं एक मुकदमा और सही।

अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन ने मनाया ईद मिलन समारोह, सभी धर्मों के लोगों ने किया प्रतिभाग

इसके बाद आजम खां ने अपनी बात समाप्त कर दी। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद जलसे में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा होने लगा। इसके बाद सपा के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने माइक संभालकर लोगों को शांत कराया और लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों को जाने की अपील की।

वहीं पुलिस का कहना है कि जलसे की अनुमति रात के दस बजे तक ही थी। निर्धारित समय के पूरा होने के बाद ही जलसा रोकने को कहा गया था

 

LIVE TV