रामपुर में अपह्रत हुए मासूम का 3 दिन बाद भी नहीं लग सका सुराग, परिजन हुए बेहाल

Report:- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में अपहृत हुए मासूम का पुलिस तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। हालांकि पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं। उधर, तीन दिन बीतने के बाद भी मासूम के न मिलने से उसके परिजन काफी बेहाल हैं। माता-पिता दोनों ही दिव्यांग हैं इसलिए बड़ा बेटा गिरीश कुमार छोटे भाई की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वही  एएसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ स्वार विद्याकिशोर शर्मा ने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली।

मासूम का अपहरण

आपको बतादे की  बीते सोमवार की दोपहर नगर के मुहल्ला भूबरा निवासी वीरसिंह के छह वर्षीय बेटे अंश का उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह दूसरे बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था। कई घंटे बीतने के बाद भी अंश के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई।

अंश को तलाश किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मासूम के अपहरण की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस के साथ ही स्वार कोतवाली पुलिस भी गांव में पहुंच गई। अपह्त हुए अंश के बड़े भाई गिरीश कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मासूम के अपहरण को लेकर मुहल्ले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मैनपुरी में छेड़छाड़ के आरोपी की गोली मारकर हत्या, किशोरी के परिजनों पर लगा हत्या का आरोप

वही पुलिस रिश्तेदारों से कर रही पूछताछ मासूम अंश के अपहरण के पीछे कहीं कोई रिश्तेदार तो शामिल नहीं है। ऐसा सोचकर पुलिस वीरसिंह के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

मासूम अंश के अपहरण के बाद से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मासूम कहां और कैसा है? इस मामले की हकीकत जानने को लोगों के द्वारा अंधविश्वास के बूते तांत्रिकों का भी सहारा लिया जा रहा है।

LIVE TV