रामपुर : जिला अस्पताल में कोरोना सैम्पलिंग किट खत्म, मरीज हुए परेशान

उत्तर प्रदेश में कोरोना अब एक घातक रूप ले चुका है। यहां स्थिति अब बेकाबू हो चुकी है। संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ -साथ संक्रमण से मरने वालों का भी आंकड़ा तेजी से बड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है मेडिकल सेवाओं का न मिल पाना। ऐसा ही एक मामला रामपुर से सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल में कोरोना सैम्पलिंग किट खत्म हो गई। जिला अस्पताल ने बकायदा नोटिस चस्पा कर दिया है। इस वजह से अब कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है और मरीज दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

नोटिस में लिखा है कोरोना सैंपलिंग किट खत्म हो गई है। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों के बड़ी तादाद में पहुंचने के चलते यह नौबत आ गई है।

वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिए चुनाव आयोग ने कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है, इस वजह से भीड़ ज्यादा आ रही है, हम यह व्यवस्था बनाए हैं कि मतगणना में शामिल होने वाले लोग प्राइवेट लैब में जाकर अपना टेस्ट कराएं।

LIVE TV