रात में खाना खा कर सोये पूरे परिवार को हुई फूड पॉइजनिंग, अस्पताल में भर्ती !

रिपोर्ट – विजय कुमार

मुजफ्फरनगर : रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया, जब मंगलवार की सुबह दिन निकलते ही परिवार के 7 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए |

जिन्हें ग्रामीणों द्वारा गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । परिवार के सदस्य रोताश ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार की शाम परिवार के सदस्यों ने चावल से बनी खिचड़ी खाई थी और फिर दूध पीकर सभी सो गए थे ।

दिन निकलने पर पता चला की परिवार के सभी सदस्य अचेत अवस्था मे हैं, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया ।

जहाँ परिवार के 7 सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है । इस पूरे मामले में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि खतौली में रतनपुरी में परिवार के 6 लोगों ने खिचड़ी खाई थी रात में । और अभी डॉक्टर साहब से बात हुई है मेरी  सीएचसी में ।

प्रेमी युगल के पेड़ से लटकते मिले शव, पुलिस कर रही जाँच !

उनका कहना है कि सुबह उन्होंने दूध पिया था कुछ प्रॉब्लम हुई उन लोगों को वोमेटिंग हुई है । सभी लोग भर्ती हैं|  सीएचसी खतौली में ।

उसमें से 5 लोगों तो अभी ठीक हैं | एक लड़की की कुछ हालत खराब है गंभीर है बार-बार उल्टी आ रही है | उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है |

आगे की कार्रवाई करने के लिए सैंपल टेस्ट हुआ | दूध में प्रॉब्लम थी या खिचड़ी में अभी उनका इलाज चल रहा है टेस्टिंग के बाद पूरी जानकारी हो पायेगी |

 

LIVE TV