राज्य सरकार आंदोलन कर रहे गेस्ट टीचर पर हुई सख्त, हटाकर किया बड़ा फैसला

राज्य सरकार देहरादून। गेस्ट टीचरों के आंदोलन पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य सरकार ने आंदोलन करने वाले अतिथि शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाकर ब्लॉकवार पूल से नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। विधानसभा में बुधवार दोपहर शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी विभागीय समीक्षा की।

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शामिल किया गया था। इस समय बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं और गेस्ट टीचर आंदोलन कर रहे हैं। इस पर शिक्षा मंत्री ने आंदोलन करने वाले गेस्ट टीचरों को चिह्न्ति कर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि इससे रिक्त होने वाले पदों को अतिथि शिक्षकों के ब्लॉकवार बनाए गए पूल से तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी जाए।

तबादले अप्रैल से प्रभावी

माध्यमिक के एलटी और प्रवक्ताओं के तबादले के आदेश काउंसलिंग के बाद जारी कर दिए जाएंगे। यह तबादले अप्रैल 2017 से प्रभावी होंगे। अपर मुख्य सचिव शिक्षा रणवीर सिंह ने विधानसभा में दोपहर की मीटिंग के बाद यह आदेश दिए।

LIVE TV