राज्यसभा के लिए अमर‍ सिंह सहित सात ने किया नामांकन, नहीं आईं जयाप्रदा

राज्यसभालखनऊ। उत्‍तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए अमर‍ सिंह सहित समाजवादी पाटी के 7 उम्‍मीदवारों ने आज नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली। राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर निषाद और सुरेंद्र नागर शामिल हैं।

राज्यसभा के लिए नामांकन

अखिलेश सरकार ने पहले लखनऊ के विवादास्पद बिल्डर संजय सेठ को मनोनीत श्रेणी में विधान परिषद में भेजने की पेशकश की थी, पर राज्यपाल राम नाईक ने यह प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था। अमर सिंह पिछले छह सालों से पार्टी से निष्कासित चल रहे थे जबकि बेनी वर्मा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं सपा ने सुरेंद्र नागर को अरविंद प्रताप सिंह के स्थान पर उम्मीदवार बनाया है। नागर के नाम की मंगलवार देर शाम घोषणा की गई थी। इससे पहले अरविंद प्रताप सिंह उम्मीदवार घोषित किए गए थे।

नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रामगोपाल और शिवपाल यादव के अलावा अमर सिंह की पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं। हालांकि नामांकन के दौरान अमर सिंह की सबसे करीबी मानी जाने वाली जयाप्रदा उनके साथ मौजूद नहीं रहीं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण राजधानी से बाहर थे। पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव भी न जाने किस वजह से इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके।

विधानसभा के प्रमुख सचिव और पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे के अनुसार सभी उम्मीदवारों ने 2-2 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने सतीश मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा अपने उम्मीदवारों का आगामी 28 मई को नामांकन करवा सकती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी हुई थी। नामांकन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी जबकि 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन यदि आवश्यकता हुई तो राज्यसभा के लिए 11 जून को मतदान कराया जाएगा। साथ ही नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

LIVE TV