राज्यपाल रामनाईक के साथ योगी भी कर रहे हैं योग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के राजभवन में आयोजित सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ योग कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद हैं।

राज्यपाल रामनाईक

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी में राजभवन सहित 11 चिह्नित पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सभी चिह्नित योगा स्थलों पर सुरक्षा के साथ साफ सफाई, पेयजल के साथ प्रशिक्षित योग ट्रेनरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व्यवस्था प्रशासन ने की है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी व एडीएम ट्रांसगोमती अनिल कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि योग दिवस का मुख्य आयोजन राजभवन परिसर के साथ ही परिवर्तन चौक के समीप बेगम हजरत महल पार्क, डालीगंज पुल के समीप बुद्धा पार्क, बड़ा इमामबाड़ा के समीप नीबू पार्क, कैसरबाग बारादरी के समीप राजाराम पाल पार्क, सेक्टर दस इंदिरा नगर स्थित डा. बंधु पार्क, रेजीडेंसी के समीप कारगिल शहीद पार्क, अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क, गोमती नगर के राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और ग्रीन पार्क विपुल खंड में किया जा रहा है।

अगर आप भी कर रहे हैं योग करते समय ये गल्तियां तो हो जाइए सावधान, पहुंचा सकते हैं आपको नुकसान

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि करीब 45 सौ लोगों ने योग दिवस में हिस्सेदारी के लिए पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही सभी आठ ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों पर भी योगा दिवस का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित पेयजल साफ सफाई सहित अन्य जरूरी इंतजाम मुहैया कराने को मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती निगरानी के लिए की गई है।

LIVE TV