राजीव गाँधी पर अपमानजनक बयान से फंसे PM मोदी, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

चुनावी जनसभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के विरुद्ध अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बस्ती की चुनावी सभा में पीएम मोदी की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए शिकायत की है।

narendra-modi

राज बब्बर का कहना है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी को देश की सर्वोच्च जांच संस्था ने आरोप मुक्त करते हुए क्लीन चिट दी है।

जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी करके उनका खुला अपमान किया है और चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं। शिकायत की प्रति राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है।

शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव आचार संहिता के साथ ही भारत रत्न से नवाजे गए एक शहीद का खुला अपमान किया है।

5 राज्यों की 51 सीटों पर आज हो रहा है मतदान, 673 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य के पीछे केवल झूठ बोलकर अपने प्रत्याशी पार्टी के पक्ष में मतदाताओं से मत प्राप्त करने की एक मात्र चाल है। जो किसी भी प्रकार से जायज और न्यायोचित नहीं है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जनसभाओं में बोलने से रोक लगाने की मांग की है।

LIVE TV