
नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन का आखिरी दिन है। भाजपा ने अपने दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। पहले राजेन्द्र गहलोत और दूसरे वरिष्ठ बीजेपी नेता ओंकार सिंह लखावत। इन दोनों नामों की वजह से कांग्रेस पार्टी सकते में आ गई है।
पहले चर्चा थी कि लखावत डमी कैंडीडेट के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. लेकिन आज सुबह ही जेपी नड्डा ने ओंकार सिंह लखावत को प्रत्याशी के रूप में उतारने की सूचना बीजेपी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को दी. इसके बाद लखावत को भी सूचित किया गया तो फौरन लखावत कागज़ात समेटकर विधानसभा पहुंचे.
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के साथ बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भी दाम मोदी सरकार ने उठाया यह कदम
बीजेपी विधायकों ने ही प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में लखावत के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं. बीजेपी के नेता ओंकार सिंह लखावत ने दूसरे प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म भरा है, वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर नहीं. पहले बीजेपी एक सीट पर ही चुनाव लड़ रही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी की खेमेबाजी को देखते हुए ओंकार सिंह लखावत ने दूसरे उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी से फार्म भरा है.