राजस्थान में ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा

देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में तो ये संक्रमण के गंभीर रूप ले चुका है। इससे संक्रमित लोग मेडिकल सेवाएं, बेड और ऑक्सीजन न मिलने से अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे सभी राज्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में लगे हुए हैं। इन्हीं राज्यों में से एक है राजस्थान। जिसने राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है।

Nashik: Oxygen leak leaves 22 Covid-19 patients dead in India - BBC News

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 1 करोड़ रुपये का निवेश कर 30 सितंबर तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा।

सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि उन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रावधानों के अनुसार 3 वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी।

LIVE TV