यूपी को भयमुक्त और रामराज्य वाला प्रदेश बनाने आया हूं, विकास में राज्य 50 साल पीछे

राजपाल यादवगोरखपुर। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) नाम से नया राजनीतिक दल बनाया है। गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने बतौर चीफगेस्ट पहुंचे राजपाल यादव ने कहा कि आज तक यूपी भयमुक्त और रामराज्य वाला प्रदेश नहीं बन सका है। ये आते हैं तो उसका डर, वो आते हैं तो उनका डर, यहां यही चला आ रहा है। हमारी पार्टी लोगों को इस डर से छुटकारा दिलाएगी। प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आगामी यूपी चुनाव में 400 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी निंदा और विवाद से कोसों दूर रहेगी।

राजपाल यादव ने कहा कि  सर्व सम्भाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बड़े भाई श्रीपाल यादव हैं। पार्टी का गठन एक साल पहले वृंदावन धाम में हुआ था। फिलहाल किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन को लेकर नहीं सोचा है। शाहजहांपुर के रहने वाले राजपाल ने आगे कहा कि यूपी विकास के मामले में अभी भी 50 साल पीछे है। यहां आज भी भयमुक्त समाज और रामराज्य की स्थापना नहीं हो सकी है। मेरी पार्टी यूपी को भयमुक्त और रामराज्य बनाना चाहती है। मैं अभी तक बिजनेस और फैमिली देख रहा था, लेकिन अब यूपी के लिए कुछ अलग करना चाहता हूं। मेरी पार्टी का मुद्दा है कि लोग एक दूसरे के साथ प्यार से रहें।

 

 

LIVE TV